Jharkhand:दम्पति की हत्याकांड का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार,डायन के शक में हत्या की गई थी,एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी।

जमशेदपुर।जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र बहरागोड़ा थाना अंतर्गत बनकटा गांव में दंपत्ति कि हत्या करने वाले को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।हत्या का आरोपी बनकटा गांव का ही कर्मा सिंह था।जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।पुलिस ने कर्मा के पास से हत्या में प्रयुक्त खून लगा कुदाल, एक लकड़ी का बेंत और टांगी का लोहे का हिस्सा बरामद किया है।पूछताछ में कर्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

शुक्रवार को इसकी जानकारी घाटशिला एसडीपीओ राजकुमार मेहता ने एक प्रेस वार्ता में दी।उन्होंने बताये की पूछताछ में कर्मा ने पुलिस को बताया कि हाल के दिनों में उसकी तबीयत काफी खराब चल रही थी,उसे दंपत्ति पर शक था कि वे लोग डायन का रूप है।इसी के आवेश में आकर दोनों कि हत्या कर दी थी।श्री।मेहता ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस ने मृत दम्पति के पुत्र के फर्द बयान के आधार पर धारा 302 तथा झारखण्ड डायन प्रतिषेध अधिनियम 2001 की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया था।

मामला दर्ज होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम का गठन किया गया था।जिसका निर्देशन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कर रहे थे।दिए गए निर्देशों के आलोक में उक्त टीम द्वारा अलग -अलग स्थानों पर राजकुमार मेहता अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी घाटसिला के नेतृत्व में प्रोफेशनल तरीके से काण्ड का त्वरित अनुसंधान,कई गवाहों के बयान दर्ज करते हुए एवं छापामारी करते हुए काण्ड को अंजाम देने वाले अभियुक्त कर्मा सिंह सिंह को गिरफ्तार किया।बता दे की 25 अक्टूबर को खेत से काम कर वापस आ रहे पंचानन सिंह और उसकी पत्नी लक्ष्मी सिंह कि हत्या कर दी गई थी।

error: Content is protected !!