Jharkhand:गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के खिलाफ एटीएस की कार्रवाई,लेवी के 32 लाख के साथ एक गिरफ्तार
राँची।झारखण्ड एटीएस ने फिर गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए।रातू थाना क्षेत्र स्थित चटकपुर के रहने वाले संदीप प्रसाद को लेवी के 32 लाख रुपया के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एटीएस ने संदीप के पास से रंगदारी से संबंधित महत्वपूर्ण कागजात,पांच मोबाइल, एटीएम समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।गिरफ्तार हुए संदीप कुमार पिछले 12 से 13 साल से सुशील श्रीवास्तव और अमन साहू गिरोह के लिए काम कर रहा था। वह गिरोह की रंगदारी वसूली का हिसाब रखने के साथ-साथ विभिन्न हवाला माध्यम और बैंक खातों के द्वारा अमन श्रीवास्तव और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों तक पैसा भिजवाने का कार्य करता था।संदीप कुमार के द्वारा अमन श्रीवास्तव गिरोह के रंगदारी के स्रोत और उसका बंटवारा, गिरोह के द्वारा हाल के दिनों में किए गए कांडों और हवाला नेटवर्क से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एटीएस को दी गई है।