Jharkhand: तीन जिलों में आतंक का साम्राज्य कायम करने वाला 10 लाख का इनामी उग्रवादी जोनल कमांडर परमजीत मारा गया
चतरा। झारखण्ड के तीन जिलों में आतंक का साम्राज्य कायम करने वाला उग्रवादी जोनल कमांडर परमजीत मारा गया है।उसकी हत्या अज्ञात लोगों ने की है। परमजीत के आतंक को देखते हुए राज्य सरकार ने उस पर दस लाख रुपये का इनाम रखा था। जोनल कमांडर परमजीत उर्फ सोनू दास की हत्या की सूचना दोपहर बाद पुलिस को मिली है।उसका शव चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकदा गांव के समीप जंगल से पुलिस ने बरामद किया है।वहीं पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा ने हत्या की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि हत्या किसने की है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। परमजीत भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर था बाद में संगठन छोड़कर टीएसपीसी में शामिल हुआ था। कुछ सालों के बाद उसने टीएसपीसी भी छोड़ दिया था और जेजेएमपी के नाम पर दूसरा संगठन खड़ा कर लिया था। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि परमजीत के खिलाफ चतरा, लातेहार और पलामू जिलों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी है।