Jharkhand:स्पेशल ब्रांच के 17 पुलिसकर्मियों तबादला, जाने कौन कहां गए है

राँची।झारखण्ड पुलिस स्पेशल ब्रांच के 17 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। जिनमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई और सिपाही रैंक के पुलिसकर्मी शामिल है।इससे संबंधित अधिसूचना स्पेशल ब्रांच के द्वारा जारी कर दी गई. जाने कौन कहां भेजे गए।

17 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

जिन 17 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है, उसमें डेविड मिंज का प्रभारी डीएसपी गुमला, राकेश कुमार सिंह का प्रभारी डीएसपी साहिबगंज, अवधेश कुमार का प्रभारी डीएसपी जामताड़ा, सारंगधर प्रसाद का डीएसपी ऑफिस कोडरमा, शैलेंद्र कुमार पांडेय का डीएसपी ऑफिस जमशेदपुर, विष्णुदेव चौधरी का प्रभारी डीएसपी ऑफिस गढ़वा, लिलेश्वर महतो का रक्षित ऑफिस राँची,बिरेंद्र कुमार का प्रभारी पेंशन प्रशाखा, लोलंती मिंज का स्पेशल डेस्क प्रशाखा, जयप्रकाश टोप्पो का देवघर एयरपोर्ट, सरिता कुजूर का स्पेशल ब्रांच सिमडेगा, फिरोज अंसारी का स्थापना प्रशाखा, नागेंद्र कुमार सिंह का प्रेस और लाइब्रेरी प्रशाखा, जयकांत मिश्रा का डीआईजी स्पेशल ब्रांच ऑफिस, राकेश कुमार हांसदा का एडमिन 2 तकनीकी कोषांग, रमित कुमार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट और मदन कुमार मांझी का देवघर एयरपोर्ट तबादला हुआ है।

error: Content is protected !!