पीएलएफआइ उग्रवादियों का उत्पात,निर्माण कार्य में लगे जेसीबी और पानी टैंकर में लगाई आग

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले में पीएलएफआई उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन समेत अन्य मशीन में आगजनी की है।यह घटना बुधवार की देर रात जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।जहां उग्रवादियों का हथियारबंद दस्ता ने निर्माण कार्य में लगे जीसीबी और पानी के टैंकर को आग के हवाले कर दिया।घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

बरामद पर्चा में पीएलएफआई के स्टेट प्रभारी राजेश गोप की ओर से जारी पर्चा में घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा गया है कि संगठन को सूचित किए बिना निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही पर्चे में ये भी धमकी दी गई है कि अगर संगठन से भविष्य में भी वार्ता नहीं की गई तो ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भय का माहौल है।

बता दें 23 जनवरी को सिमडेगा में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा तय है।ऐसे में पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा इस तरह की इस घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। भाकपा माओवादी, टीपीसी और पीएलएफआई जैसे कई उग्रवादी संगठन झारखण्ड में सक्रिय हैं और आए दिन हिंसक वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। इन नक्सलियों से निपटने के लिए प्रदेश में झाखण्ड पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और झारखण्ड जगुआर की संयुक्त टुकड़ी ऑपरेशन ऑक्टोपस भी चला रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक,बुधवार देर रात करीब 2:00 बजे नक्सलियों ने ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास वारदात को अंजाम दिया है।यहां पीएलएफआई के हथियारबंद दस्ते ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी और अन्य वाहन में आग लगा दी।पुलिस को घटना की सूचना मिली तो दलबल के साथ वहां पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त वहां पर ड्यूटी में नियुक्त गाड़ी में कोई भी नहीं था। इसी दौरान उग्रवादियों ने आकर वाहनों में आग लगा दी. मौके पर पीएलएफआई उग्रवादियों ने एक हस्तलिखित पर पर्चा छोड़ा है।जिसे गुरुवार सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है।पुलिस जले वाहनों को घटना स्थल हटा दिया है।

error: Content is protected !!