जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी तिवारी ने की औचक निरीक्षण,जेल सुरक्षा में तैनात जवान शराब के नशे में पाया गया,कई ड्यूटी से गायब थे

सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी तिवारी के जेल में औचक निरीक्षण से कई राज मिले हैं।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जेल सुरक्षा में तैनात जवान जहां शराब के नशे में चूर मिले, तो कई ड्यूटी से गायब रहे।जेल सुरक्षा में तैनात जवानों की इस बड़ी लापरवाही से नाराज जेल सुपरिटेंडेंट ने अविलंब शो कॉज जारी करते हुए कार्रवाई के लिए सरायकेला एसपी को पत्र लिखा है।

बताया जाता है कि बुधवार की देर रात हुई औचक निरीक्षण में जेल सुपरिटेंडेंट ने पाया कि सुरक्षा में तैनात जिला बल का हवलदार बलभद्र बोयपाई शराब के नशे में धुत है और बात करने तक की स्थिति में भी नही है। जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि बलभद्र द्वारा अपने बैरक में कारा नियमों के विरुद्ध जिला पुलिस बल का जवान राकेश कुमार को अनाधिकृत रूप से रखा है।इस जवान के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है।

इधर जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि उक्त जवान के खिलाफ पहले में काफी शिकायत मिली थी। निरीक्षण में सही पाया गया जबकि गुरुवार को भी वह शराब के नशे में था। जिसका मेडिकल टेस्ट कराया गया। जिसकी पुष्टि भी हुई। हवलदार को अविलंब जेल से हटाने का भी आग्रह किया गया है।

निरीक्षण में पाया गया कि जेल की सुरक्षा में तैनात जिला बल के जवान विवेकानंद लागुरी, विजय सिंह तियू और गुरुचरण कोड़ा अपने ड्यूटी से गायब है। जिस पर गायब जिला बल के जवानों को शोकॉज की कार्रवाई करते हुए दंडात्मक कार्रवाई के लिए एसपी से अनुशंसा किया गया है. इसके अलावा होम गार्ड आर्म्स पार्टी के डॉ जामुदा, बारियर हेंब्रम एवं महिला गार्ड आरती सरदार भी गायब मिली. जिस पर शोकॉज जारी करते हुए तीनों को कारा सेवा से मुक्त करने के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है।

दोपहर 12 बजे के बाद जेल परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगी रोक

जेल सुपरिटेंडेंट हिमानी ने बताया कि जेल सुरक्षा को देखते हुए किसी भी बहारी व्यक्ति को दोपहर 12 बजे के बाद से प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।साथ ही इसकी सख्ती से पालन करने को कहा गया है।उल्लंघन करने पर कार्रवाई किया जाएगा एवं जेल के हर गेट पर जवानों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है। बताया कि कारा सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।