Ranchi:फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर किया घायल,रूपया लूट कर हुआ अपराधी फरार,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर रूपया लूट लिया। यह मामला जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के लुंडरी बगीचा के पास हुई है।जहां सोमवार की शाम बाइक सवार होकर आए अज्ञात अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी मो. सरफराज को गोली मारकर कर घायल कर दिया और 70 हजार रूपया लूटकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।मो सरफराज सोंस का रहने वाला है।घायल अवस्था में फाइनेंस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है फाइनेंस कर्मी हर दिन की तरह रुपया वसूलकर आ रहा था, इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और रुपया भरा बैग लेकर फरार हो गया।पुलिस छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!