हजारीबाग:कोयला कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स टीम की छापेमारी

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के सदर थाना क्षेत्र के कारोबारी राजेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ इंदर गुप्ता के यहां छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी इनकम टैक्स की टीम कर रही है।बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम आज सुबह 5 बजे कारोबारी के घर पहुंची। टीम लगभग पांच गांड़ियों में पहुंची। 5 बजे घर पहुंचने के बाद 6 बजे से कार्रवाई शुरू कर दी।

बता दें कि राजेंद्र कुमार गुप्ता हजारीबाग के बड़े व्यवसायियों में से एक हैं। राजेंद्र गुप्ता कोयला का व्यवसाय करते है साथ ही हजारीबाग में एक बड़ा मॉल भी है।जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता का दूसरे राज्यों में भी व्यवसाय चलता है।वहीं पदाधिकारियों का कहना है कि हम लोगों को कार्रवाई करने दें , कार्रवाई खत्म होने के बाद ही किसी प्रकार की सूचना दी जायेगी।

error: Content is protected !!