सड़क दुर्घटना में चाईबासा के इनकम टैक्स अधिवक्ता सुजीत कुमार बोस की मौत

चाईबासा। चाईबासा के इनकम टैक्स अधिवक्ता सुजीत कुमार बोस की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना बुधवार रात 10 बजे चाईबासा टाटा मार्ग पर राजनगर थाना क्षेत्र के तेलाई के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता सुजीत कुमार बोस जिनका चाईबासा में टैक्स कंसलटेंसी भी है, अपने दोस्त और उनके परिवार के साथ हाथीखेदा मंदिर गए थे लौटने के क्रम में केसरगढ़िया और तेलाई के बीच उनकी कार सामने से आती एक कार से टकरा गई जिसमें उन्हें एवं उनके दोस्त को गंभीर चोटे आईं । पुलिस की मदद से उन्हें राजनगर के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनके मित्र चाईबासा के स्वीट इंडिया के मालिक की स्थिति ज्यादा खराब देखकर उनके परिवार वालों ने उन्हें तुरंत टीएमएच के लिए भेजा, जबकि अधिवक्ता सुजीत की स्थिति थोड़ी ठीक-ठाक देखकर देख कर उन्हें राजनगर में ही छोड़ दिया गया और बाद में पुलिस ने उन्हें टीएमएच भिजवाया। इसी दरम्यान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!