रात में नशेड़ी प्रशांत का नाटक समझकर परिजन सोने चला गया,सुबह पेड़ से लटकता शव मिला…

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के शिवनगर कमड़े निवासी प्रशांत मंडल (28 वर्ष) ने खेत के पास स्थित पेड़ पर लटक कर जान दे दी।बताया जाता है कि परिजनों को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई। वहीं परिजनों बयान पर रातू थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। बताय जाता है कि प्रशांत मंडल शराब और गांजा का सेवन करता था। प्रशांत की माँ सोनी देवी ने बताया कि रविवार की शाम वह काफी नशा किए हुए था,गुस्साए परिजनों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। इससे नाराज प्रशांत रस्सी लेकर चहारदीवारी फांद कर घर से निकल गया। देर रात 11 बजे तक प्रशांत घर के सामने पत्थर पर बैठा रहा। घर वाले उसके प्रतिदिन के नाटक से वाकिफ थे,इसलिए परिजन हर दिन की तरह प्रशांत का नाटक ही समझकर परिजन सोने चले गए। सोमवार की सुबह उसका पेड़ से लटकता शव देखकर परिजन के होश उड़ गए।उसके बाद रातू थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर रातू पुलिस मौके पर पहुँचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!