Ranchi:पूर्व के विवाद में घर जलाने का प्रयास,गोली चली,घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया गया।

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी के आयशानगर कालोनी में सड़क पर बिल्डींग मेटेरियल गिराने के विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दुसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया।इस दौरान दो दर्जन की संख्या में लोगों ने दुसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया और घर जलाने का भी प्रयास किया।मौके पर हवाई फायरिंग भी की गयी।जिससे अफरा तफरी मच गयी।खेर गोली किसी को लगी नहीं।इस घटना को लेकर पीड़ित एजाज आलम ने नामकुम थाने में सद्दाम,उसकी छोटी बहन सहित पंद्रह बीस अन्य लोगों पर नामजद प्रथमिकी दर्ज करायी है।मामले में पीडित एजाज ने बताया कि पूर्व से चले आ रहे विवाद में दुसरे पक्ष के लोगो द्वारा लगातार घर जला देने और जान से मार देने की धमकी दी जा थी। उन लोगों द्वारा मंगलवार को रात उक्त घटना कर दी गयी।मामले में नामकुम पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया।

error: Content is protected !!