रूपा तिर्की मौत मामला: सीबीआई ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से की पूछताछ
साहिबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज में दरोगा रूपा तिर्की मौत मामले की सीबीआई जांच कर रही है। इसी दौरान सीबीआई की टीम गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ की है।साहिबगंज स्थित कैंप कार्यालय में सीबीआइ टीम ने पंकज मिश्रा को बुलाकर पूछताछ की गई।जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने करीब 11 बजे पंकज मिश्रा को हाजिर होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह सुबह 9 बजे ही पहुंच गए। उनसे 12 बजे तक पूछताछ हुई।पूछताछ के बाद सीबीआइ ने मिश्रा को जाने दिया।
तीन मई को बरामद हुआ था शव
तीन मई को पुलिस लाइन स्थित गंगा भवन सरकारी क्वार्टर US-1 में संदिग्ध अवस्था में रूपा तिर्की का शव बरामद हुआ था. सीबीआई के द्वारा इस केस से जुड़े 6 से अधिक लोगों को चिन्हित कर उनके क्वार्टर के आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी थी. गौरतलब है कि रूपा तिर्की मौत मामले में एक सितंबर को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने सीबीआई को अविलंब केस लेकर जांच करने का निर्देश दिया था. सीबीआई इस मामले में कांड संख्या आरसी 0922021S0002 दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.