राँची:बरियातू में नक्सलियों ने घर में चिट्ठी भिजवा मांगी 1.5 लाख की रंगदारी,नहीं देने पर बच्चे को मारने की धमकी
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के बरियातू में बिरला कोठी रानी बागान के समीप रहने वाले राकेश कुमार (54) से नक्सलियों ने उनके घर पर चिट्ठी भेज 1.5 लाख की रंगदारी मांगी है। नहीं देने पर उनके बच्चे को मारने की धमकी दी है। इस संबंध में राकेश कुमार ने बरियातू थाने में अज्ञात के विरुद्ध आठ अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राकेश कुमार के घर सात अप्रैल की शाम 5.15 बजे एक अनजान व्यक्ति घर आया और उनकी सास मालती गुप्ता को एक पत्र देकर चला गया। उसे लिखने वाले ने खुद को नक्सली बताते हुए धमकी दी थी कि वे दो दिनों के अंदर डेढ़ लाख रुपए उनके बताए स्थान पर जाकर रख दे। अगर वे पैसे उनके बताए जगह पर जाकर नहीं रखते है तो उनके बच्चे की जान को खतरा हो सकता है। अगर वे अपने बच्चे की सलामती चाहते है तो बिना पुलिस को बताए डेढ़ लाख रुपए उन्हें दे दे। राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके घर पत्र देने वाला व्यक्ति साइकिल से आया था। वह डाकिया जैसा नहीं दिख रहा था। राकेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि इस घटना से उनका परिवार डरा हुआ है। इधर बरियातू पुलिस भादवि की धारा 385, 387 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह किसी की शरारत है या सही में किसी नक्सली ने उनके घर चिट्ठी भेज रंगदारी मांगी है। मामले की जांच के लिए अनुसंधान पदाधिकारी दारोगा अविनाश राज को बनाया गया है।