रामगढ़/गोला:जंगल में माँ के साथ गया 12 वर्षीय बच्चे को हाथी ने पटककर मार डाला,माँ ने भागकर जान बचाई

रामगढ़। जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत कुसुमडीह गांव में बुधवार की सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने एक बच्चे पर हमला कर दिया।बताया गया कि उसे सूढ़ से पकड़ कर पटक-पटक कर व पैरो से कुचल कर मार डाला।

मिकी जानकारी के मुताबिक  कुसुमडीह गांव निवासी संजय उर्फ अनु महतो का 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार महतो सुबह सात बजे के करीब अपनी माँ के साथ घर के बगल स्थित जंगल गया हुआ था।इसी बीच जंगली हाथियों का झुंड सामने आ गया हाथी ने बच्चे को पटक-पटक कर मार दिया। उसकी माँ किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाई।घटना की सूचना मिलते ही गोला थाना प्रभारी सिद्धान्त दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया गया कि इससे पूर्व सूचना पाकर गोला वन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद हांथीयो को शव के पास से हटाया गया। हाथियों  का झुंड पूरे क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग व जिला प्रशासन से ग्रामीण सुरक्षा की मांग की  है। 

error: Content is protected !!