झारखण्ड में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों का छुट्टी किया रद्द

राँची।राज्य में पंचायत चुनाव और ईद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों का छुट्टी रद्द कर दिया है। झारखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि आगामी झारखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और ईद पर्व को लेकर राज्य में सुरक्षा, विधि व्यवस्था संधारण ,अपराध नियंत्रण और अन्य प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के मद्देनजर पंचायत चुनाव समाप्त होने तक राज्य के सभी कोटि के पुलिसकर्मियों का अवकाश ( विशेष परिस्थिति को छोड़कर) स्थगित किया जाता है।

अनुमति के आधार पर ही मिलेगी छुट्टी

पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है, कि किसी आपातकालीन और विशेष परिस्थिति में संबंधित पुलिसकर्मी अपने अपने नियंत्रित अधिकारी की अनुमति के आधार पर ही छुट्टी में प्रस्थान करेंगे।इसी प्रकार सभी एसपी, कमांडेंट और उनसे वरीय कोटि के पदाधिकारी डीजीपी की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही इसी आपात स्थिति में अवकाश में प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!