झारखण्ड में एक ही जिले में तीन साल से पदस्थापित 2703 सब इंस्पेक्टरों का किया गया तबादला,देखें लिस्ट…

राँची।झारखण्ड में एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय तक पदस्थापित 2703 सब इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है। इससे संबंधित अधिसूचना झारखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी कर दी गयी है।जारी अधिसूचना में कहा गया हैं कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह तबादला किया गया है। साथ ही जिले के एसएसपी, एसपी को निर्देश दिया गया है।जिन सब इंस्पेक्टरों का उनके जिलों से तबादला हुआ हैं,उन्हें विरमित कर पुलिस मुख्यालय को अनुपालन प्रतिवेदन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

 

देंखे लिस्ट…

 

jhp_si_transfer_order_letter_105_p_08022024 (1)

error: Content is protected !!