हजारीबाग:बड़कागांव में उग्रवादियों ने की पोस्टरबाजी, कहा ठेकेदार अनुमति लेकर करें काम

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव में उग्रवादियों ने पोस्टरबाजी की है और कहा ठेकेदार अनुमति लेकर करें काम।यह मामला जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के जुगरा-चेपा सड़क स्थित चंदन टिलहा के फुटानी चौक की है। जहां झारखण्ड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) संगठन की ओर से पोस्टर चिपकाया गया। पोस्टर के माध्यम से ठेकेदारों को चेतावनी देते हुये कहा गया है कि काम शुरू करने से पहले संगठन के अभिजीत से मिले.अन्यथा फौजी कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस को दी गई सूचना:

ग्रामीणों ने नक्सली पोस्टर देखते ही दहशत में आ गये. इसकी सूचना बड़कागांव थाने को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पोस्टर को उखाड़ कर जब्त किया।पोस्टर में सभी ठेकेदारों को सूचित करते हुए कहा गया है कि कोई भी काम चालू करने से पहले जेजेएमपी संगठन के अभिजीत जी से बात करे इसके बाद ही काम चालू किया जाए।अगर बिना बात किए हुए कोई ठेकेदार काम चालू करेंगे तो उसपर जेजेएमपी संगठन फौजी कार्रवाई करेगी। इसकी जिम्मेवारी संगठन की नहीं, बल्कि ठेकेदार की होगी। पोस्टर पर टीपीसी मुर्दाबाद,जेजेएमपी जिंदाबाद,नवजनवादी क्रांति जिंदाबाद,दीर्घकालीन लोकायुद्ध जिंदाबाद आदि नारे भी लिखे गये हैं।

error: Content is protected !!