न्यायधीश की तस्वीर लगा, कई लोगो को मैसेज कर किया अनुचित मांग, केस दर्ज

 

राँची।न्यायधीश की तस्वीर लगाकर कई लोगो को मैसेज कर उनसे अनुचित मांग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डोरंडा थाना में संजीत कुमार सिंह ने अज्ञात मोबाइल नंबर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 23 मई की रात में 10 बजे एक न्यायधीश के नाम से वाट्सएप पर फेक आईडी बनाकर उसमें उनका फोटो और नाम का गलत इस्तेमाल कर कई नंबरों पर कॉल किया गया और उनसे अनुचित मांग की गई। जिन लोगो को मैसेज कर अनुचित मांग की गई उनमें न्यायिक एकेडमिक झारखण्ड के निदेशक और अतिरिक्त निदेशक भी शामिल है। डोरंडा थाना की पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद खुद इस मामले में अनुसंधान पदाधिकारी है।