Ranchi: फर्जी नंबर प्लेट लगे ट्रक से अवैध कोयला जब्त, मालिक और चालक गिरफ्तार
राँची। नामकुम थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फर्जी नंबर लगे 12 चक्का ट्रक ट्रक को कोयला लदा जब्त किया है।वहीं ट्रक के मालिक राजेंद्र यादव, पिता शिवचरण यादव, गिद्दोंर,चतरा,एवं चालक लखन यादव,पिता देवकी यादव,मजुरहन ,चतरा निवासी को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि ओरमांझी से अवैध कोयला लादकर ट्रक नामकुम की ओर जा रहा है एवं ट्रक का नंबर भी फर्जी है।एसएसपी के निर्देश पर नामकुम थाना प्रभारी ने सअनि राजेश कुमार राय के नेतृत्व में रात दस बजे वाहनों की जांच की जांच के क्रम में कोयला लदा ट्रक को रोका।ट्रक के नंबर प्लेट पर जेएच 05 ऐएफ 7668 अंकित था।जबकि ट्रक एवं कोयले से संबंधित कागजात की मांग की गई तो चालक ने नहीं दिखाया।वहीं पुलिस की जांच के क्रम में पता चला कि ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 12 सी 9740 है।जिससे अवैध कोयला की तस्करी के लिए बदल दिया गया था।शुक्रवार को कोरोना जांच के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा।
इस सम्बन्ध में नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया की वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयला तस्कर ट्रक में फर्जी नम्बर लगाकर कोयला तस्करी कर रहा है।उनके निर्देश पर चैकिंग अभियान शुरू की जिसमें सफलता मिली है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।