#बालू का अवैध कारोबार:अवैध बालू माफियाओं पर राँची पुलिस की कारवाई,बालू लदा 11 वाहन जब्त..
राँची।अवैध बालू माफियाओं पर राँची पुलिस ने कार्रवाई की है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर सिल्ली थाना और मुरी ओपी की पुलिस ने अवैध बालू की ढुलाई कर बालू लोड 11 वाहनों को जब्त किया है।जिनमें
बालू लदा 07 हाइवा ,02 टर्बो, 02 ट्रेक्टर शामिल है।सभी ज़ब्त वाहनों को सिल्ली थाना परिसर में रखा गया है।जिसका सूचना लिखित रूप से जिला खनन पदाधिकारी राँची को दिया गया है।
एसएसपी सुरेंद्र झा को गुप्त सूचना मिली थी की रारो नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है। एसएसपी के द्वारा सिल्ली पुलिस को कारवाई का आदेश दिया गया।सिल्ली थाना और मुरी ओपी की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रारो नदी से अवैध बालू लोड लेकर आ सभी वाहनों को जब्त कर लिया।गौरतलब है की
गुरुवार को डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन में एंटी क्राइम मीटिंग की थी।इस दौरान बालू तस्करी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगातार इसकी सूचना मिल रही है।बुढ़मू, सिल्ली व मूरी के थानेदारों को उन्होंने आदेश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर बालू की तस्करी रोकें, नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूरे राज्य में 15 अक्टूबर तक बालू के खनन पर रोक लगा दी गई है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एनजीटी के आदेश के आलोक में यह रोक लगाई है।सीएम ने एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग, सभी जिलों के उपायुक्तों के माध्यम से यह सुनिश्चित करे कि मानसून अवधि में अर्थात 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू के खनन पर जो रोक लगाई गई है, उसका पालन हो।