राँची के ठाकुरगांव में पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार

राँची। जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी का गला दबाकर कर हत्या कर दी। यह घटना जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में हुई है. जहां जीवन बगीचा निवासी भोला साहु ने अपनी पत्नी सबीता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी।घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है हालांकि घटना की जानकारी शनिवार सुबह हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

पड़ोसी ने देखा शव:

जानकारी के अनुसार भोला के पडोसी शनिवार की सुबह भोला के घर में किसी भी लोगों नहीं देखा. जिसके बाद पड़ोसी भोला के घर के अन्दर गये तो देखा कि उसकी पत्नी मृत पड़ी है. घटना की जानकारी ठाकुरगांव थाना पुलिस को दी गई. घटना के बाद आरोपी के सभी परिवार वाले फरार हो गए है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस:

स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर महिला के शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसी वजह से भोला ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

error: Content is protected !!