Ranchi:शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ ट्रस्ट के तत्वाधान में होली मिलन समारोह आयोजित

राँची।नामकुम के शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ ट्रस्ट के तत्वाधान में आज होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष दयानंद राय ने की। कार्यक्रम के दौरान महारुद्र यज्ञ एवं शिवरात्रि महोत्सव में सहयोग देने वाले सभी सहयोग कर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। कार्यक्रम के बाद वनभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खिजरी विधायक सह ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक राजेश कच्छप ने कहा कि उनका प्रयास है यह शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ की राज्य ही नहीं पूरे देश में पहचान बने। उन्होंने जात पात , धर्म से उठकर सभी को ट्रस्ट में जोड़ें एवं सम्मान दें। उन्होंने कहा कि जल्द पहाड़ पर विकास कार्यों के लिए प्रयासरत हैं। मौके पर टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह,जिप सदस्य फुलकुमारी देवी, अशोक नायक, मंदिर के पूर्व पूजारी मंगरा भगत के पूत्र पंडित टोप्पो, अखिलेश यादव,उमा राय,अनिल वर्मा, खिजरी मुखिया रामोतार केरकेट्टा,अनिल वैद्य, बिजेंद्र राय,ओरमांझी निवासी सुरेश साहू,कटहल मोड़ निवासी राजकुमार तिर्की, रामाधार सिंह, दिनेश चंद्र प्रमाणिक, पंचू तिर्की, रमेश लकड़ा, सुबोध सिंह टनटन, प्रभाष झा, गुड्डू सिंह,मधु राय, उपेंद्र सिंह सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!