हेमंत सोरेन परिवार को एक और झटका लगा:शिबू सोरेन की आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकपाल का फैसला, छह महीने में सीबीआई पूरी करे प्रारंभिक जांच

झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की आय से अधिक संपत्ति के खिलाफ दाखिल शिकायतवाद पर लोकपाल ने फैसला सुनाया

राँची।लोकपाल ने आय से अधिक संपत्ति मामले में झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के खिलाफ दाखिल शिकायतवाद पर सोमवार को फैसला सुनाया। लोकपाल ने सीबीआई को जल्द से जल्द जांच करने का आदेश दिया है। इस मामले की प्रारंभिक जांच छह महीने के अंदर पूरी करने को कहा गया है। इसके साथ जांच रिपोर्ट की एक प्रति सौंपने को कहा है।लोकपाल ने अपने आदेश में सीबीआई से कहा है कि वह मासिक प्रगति रिपोर्ट भेजे और जांच की प्रगति से हर महीने अवगत कराए। 30 अप्रैल या उससे पहले पहली रिपोर्ट आ जानी चाहिए।

error: Content is protected !!