स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह:बिना मास्क कार,बाइक,ऑटो और ई-रिक्शा में सफर करने वालों पर होगी कार्रवाई
राँची।झारखण्ड सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 24 जून की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दी है। इस दाैरान माॅल-डिपार्टमेंटल स्टाेर खाेलने की छूट ताे दी गई है, लेकिन परिवहन सेवा पर सख्ती जारी रहेगी। राज्य के अंदर और बाहरी बसाें के परिचालन पर पिछले 16 मई से राेक है।एक माह से बस के पहिए थमे हुए हैं। अब इस पर और एक सप्ताह के लिए ब्रेक लग गया है। 24 जून सुबह तक बसाें का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। परिवहन आयुक्त किरण कुमारी पासी ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए सभी बस संचालकों को इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है।
चोरी-छिपे बस चलाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश
इस दाैरान चाेरी-छिपे बस चलाने वालाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश आरटीओ और डीटीओ काे दिया है। इसके अलावा अब शाम 5 से अगले दिन सुबह 6 बजे तक मेडिकल इमरजेंसी, रेल-हवाई यात्रा, अंतिम संस्कार और काेविड नियंत्रण में लगे पदाधिकारियों-कर्मचारियों को छोड़कर अन्य लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह रोक रहेगी। दूसरे राज्य से झारखण्ड आने वाले लोगों को हर हाल में jharkhandtravel.nic.in साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना हाेगा। वहीं बिना मास्क, फेस कवर के बिना किसी भी सरकारी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, एयरपाेर्ट, टैक्सी स्टैंड, ऑटाे स्टैंड या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन पूरी रहेगा। कार-बाइक, टैक्सी-ऑटाे व रिक्शा पर बिना मास्क के पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी।