हजारीबाग:पुआल लदे मिनी ट्रक में लगी भीषण आग,ट्रक जलकर राख,ग्रामीणों की सूझबूझ से कई घर बचे….

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले के बरही क्षेत्र में पुआल लदे एक मिनी ट्रक में आग लग गई।देखते ही देखते पुआल सहित मिनी ट्रक जलकर राख हो गया।बताया गया कि बंगाल से पुआल लाद कर बरसोत के एक खटाल के लिए जा रहा था।मिनी ट्रक जीटी रोड छोड़ कर जैसे ही बरसोत की एक गली में घुसा। ट्रक में लदे पुआल बिजली के तार के संपर्क में आ गया और देखते ही देखते पुआल में आग लग गयी।चालक ने कूदकर जान बचायी।वहीं आसपास के लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु आग नहीं बुझा सका।

error: Content is protected !!