हजारीबाग:धारदार हथियार से मारकर युवक की हत्या,बुधवार से लापता था युवक.

हजारीबाग: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघानी एनएच 33 के पास पुलिस ने 35 वर्षीय युवक दयानंद साहू का शव बरामद किया है. युवक की हत्या धारदार हथियार से वार कर की गई है. युवक के गर्दन और चेहरे पर चोट के गहरे जख्म मिले हैं.घटना के बाद मौके पार पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले कि छानबीन जुट गई है.

बुधवार से लापता था युवक:-

मिली जानकारी के अनुसार चरही निवासी 35 वर्षीय युवक दयानंद साहू बुधवार की रात से ही गायब था.उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था. जिसके बाद गुरुवार को दयानंद साहू का शव बरामद किया गया.

हत्या के वजह का नहीं चल पाया है पता:-

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दयानंद साहू के परिजनों से और जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक युवक के हत्या के पीछे का सही वजह सामने नहीं आया है. पुलिस सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रख कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

error: Content is protected !!