Happy Birthday MS Dhoni:धोनी हुए 40 साल के,फैन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं बधाई।

राँची।विश्व क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बुधवार (7 जुलाई) को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान रह चुके हैं, जो अपनी कप्तानी में तीनों आईसीसी खिताब जीत चुके हैं। इनमें 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर धोनी 2019 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद 2020 कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले थे। उन्होंने 2020 में 15 अगस्त की संध्या पर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी थी। हालांकि आईपीएल में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखा है।

सात जुलाई 1981 को राँची में जन्में धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 शतकों की मदद से 10,773 रन बनाए हैं। इस दैरान उनका औसत 50.57 का और स्ट्राइक रेट 87.56 का रहा है। टेस्ट में भी उन्होंने 90 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से छह शतकों के सहारे 4876 रन निकले हैं। टी20 इंटरनेशरनल क्रिकेट में उन्होंने 98 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं। दुनिया के सबसे बेस्ट विकेटकीपरों में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी के नाम वनडे में एक विकेट भी दर्ज हैं।

माही के नाम से मशहूर धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में छक्का लगाकर 28 साल बाद एक बार फिर से भारत को वर्ल्ड चैम्पियन बनाया था। सिक्सर किंग धोनी के बल्ले से वनडे में 229 छक्के निकले हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 52 छक्के लगाए हैं। वह विकेटकीपर के रूप में भी काफी सफल रहे हैं। वनडे में उनके नाम 321 कैच और 123 स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड हैं। वहीं, टी20 में उन्होंने 57 कैच और 34 स्टंपिंग किए हैं।

क्रिकेट के अलावा धोनी पब्लिक लाइफ में भी अपने शांत स्वभाव को लेकर काफी सूर्खियों में रहते हैं। उनके 40वें जन्मदिन पर आईसीसी लेकर बीसीसीआई, आईपीएल टीमें, खिलाड़ी भी उन्हें विश कर रहे हैं। धोनी के आईपीएल टीम साथी सुरेश रैना ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह धोनी के साथ अपने क्रिकेट करियर की यादों मिस कर रहे हैं। आईसीसी ने ट्विटर पर 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल का वीडियो पोस्ट करके उन्हें बर्थडे की बधाई दी है। बीसीसीआई ने भी अपने ट्विटर पर पूर्व कप्तान का बर्थडे विश किया है।

error: Content is protected !!