गुमला:अंडा का 25 रुपये के लिए कर दी थी हत्या,पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
गुमला।झारखण्ड के गुमला पुलिस ने पिछले दिनों संगम उरांव की हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।बताया गया कि आरोपी ने केवल इसलिए संगम की हत्या की थी कि उसने अंडा खाने के बाद 25 रुपए दुकानदार को देने के लिए उसे बोला था। आरोपी ने 1 सितंबर को कुल्हाड़ी से वार कर संगम को घायल कर दिया था। इसके बाद जख्मी हालत में ही उसे कुएं में फेंक दिया था। यह जानकारी बुधवार को एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने दी।एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी प्रेमचंद भगत उर्फ छोटना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को संगम की मां इंदु देवी ने पुलिस को बताया था कि उसका बेटा 1 सितंबर को अपने दोस्त आनंद व जितिया के साथ घर से निकला था। काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला। इसके बाद उसका शव कुएं से मिला। इस सूचना पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।इसके बाद पुलिस ने आनंद व जितिया से पूछताछ की तो पता चला कि तीनों 1 सितंबर को आदर बाजार गए थे। जहां पर खाने पीने के बाद शाम को वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में पौड़ी सरना के पास प्रेमचंद भगत उर्फ छोटना भी वहां आ गया। सभी ने अंडा खाया। इसके बाद संगम ने 25 रुपए प्रेमचंद को देने के लिए बोला। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद आनंद व जितिया वहीं पर रुक गए और प्रेमचंद, संगम के साथ बाइक से चला गया।जब पुलिस ने प्रेमचंद से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि उस दिन उसने संगम को करम टोली पुलिया के पास बाइक से नीचे उतार दिया और कहा कि वो बाइक घर पर छोड़ आ रहा है। घर से वो कुल्हाड़ी लेकर आया और संगम पर दो बार वार कर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद उसे कुएं में फेंक दिया।