झारखण्ड के पतरातु डैम रिजॉर्ट में जी 20 डेलिगेट्स का भव्य स्वागत,झारखण्ड की संस्कृति के कायल हुए लोग,बोटिंग का लिया आनंद, झारखण्डी व्यंजन के हुए मुरीद..….

–जेएसएलपीएस के उत्पादों के स्टॉल पर डेलिगेट्स ने की खरीदारी

राँची। मद्धिम संगीत,पक्षियों की चहचहाहट, पतरातु डैम के किनारे बना रिजॉर्ट शुक्रवार को विदेशी मेहमानों की मेहमाननवाजी में व्यस्त था। जी 20 सम्मेलन में शिरकत करने आए मेहमान भी झारखण्ड के रमणीय वातावरण के कायल हो गए। कुछ मेहमान पलाश के वृक्षों को निहार रहे थे, तो कुछ डैम में बोटिंग का आनंद लेते दिखाई दिए। रिजॉर्ट में मेहमानों का स्वागत झारखण्ड की संस्कृति और परम्परा के अनुरूप किया गया। ढोल,नगाड़े की थाप पर नृत्य करते झारखण्ड के कलाकारों ने प्रतिनिधियों का मन मोह लिया।

जेएसएलपीएस के उत्पादों के स्टॉल पर मेहमानों ने की खरीदारी

जी 20 की बैठक में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत का तरीका एकदम अनूठा और आकर्षक था। रिसोर्ट के किनारे जेएसएलपीएस प्रोडक्ट्स के स्टाल लगाए गए थे। साथ ही खादी ग्राम उद्योग की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी। विदेशी मेहमानों में झारखंड के प्रोडक्ट को लेकर काफी उत्सुकता दिखाई दी। उन्होंने जेएसएलपीएस के इनस्टॉल से कई खाद्य प्रोडक्ट की खरीदारी की। वही खादी ग्राम उद्योग के स्टॉल पर भी मेहमानों ने जाकर उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी ली।

झारखण्डी वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी

विदेशी मेहमानों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहे झारखण्ड की संस्कृति और संगीत से जुड़े वाद्य यंत्र। झारखण्ड की संस्कृति और संगीत से जुड़े वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। विदेशी डेलिगेट्स ने वाद्ययंत्रों के प्रति गहरी रुचि दिखाई और उनके विषय में जानकारी प्राप्त की।

हॉस्पिटिलिटी के विदेशी हुए मुरीद

G20 की बैठक में भाग लेने आए विदेशी मेहमानों ने झारखण्ड में हॉस्पिटिलिटी को लेकर काफी तारीफ की। उन्होंने बताया कि झारखण्ड का नेचर आकर्षित करने वाला है और खासकर यहां की मेहमाननवाजी बेहतरीन रही।उन्हें जी-20 की बैठक के साथ-साथ यहां की प्रकृति और यहां के लोगों के बारे में काफी जानकारी मिली। झारखण्ड के लोक नृत्य को भी उन्होंने काफी सराहा।

error: Content is protected !!