गिरिडीह:पशु तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने पिछले 90 दिनों में 555 पशु जब्त, 59 तस्करों को भेजा गया जेल…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में पशु तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने पिछले तीन महीने में पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 555 पशुओं को जप्त किया है, साथ ही इस कार्य में शामिल 59 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

एसपी के निर्देश के बाद गिरिडीह पुलिस के द्वारा पशु तस्करों की हर मंसूबे को नाकाम किया गया है।अब तक की कार्रवाई मैं पशु तस्कर में पशु माफियाओं के विरुद्ध 20 से भी अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई है 59 पशु तस्करों को जेल भेजा जा चुका है। कई पशु माफिया के विरुद्ध भी प्राथमिक की दर्ज की गई है। लगभग 50 से भी अधिक गाड़ियां जप्त की गई हैं।पशु को पशु तस्करों से मुक्त करवाते हुए स्थानीय गौशाला भेजा गया है। पशु तस्करों के विरुद्ध यह कार्रवाई अभियान की तरह जारी रहेगी कई पशु तस्करों ने तो गिरिडीह से अपना रास्ता तक बदल दिया है।

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी कीमत पर गिरिडीह जिले से पशु की तस्करी नहीं की जाएगी। इसके खिलाफ कार्रवाई जारी है,और आगे भी जारी रहेगी।

error: Content is protected !!