गढ़वा:एसबीआई के चीफ मैनेजर का शव फन्दे से लटका मिला,पुलिस छानबीन में जुटी है

गढ़वा।झारखण्ड के गढवा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र में एसबीआई चीफ मैनेजर का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। शनिवार को नगर उंटारी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित उनके आवास से एसबीआई के चीफ मैनेजर चंदन कुमार शव मिला है।मैनेजर का शव मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

बताया गया कि चीफ मैनेजर चंदन कुमार बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. जांच के क्रम में देखा कि मैनेजर पंखे में लटके हुए हैं। घर का सामान बिखरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

error: Content is protected !!