कक्षा में पढ़ाई के दौरान चार वर्षीय छात्र की मौत,दिल की बीमारी से पीड़ित था बच्चा….

राँची।जिले के प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन स्कूल,बूढ़ाखुखरा मांडर में गुरुवार को क्लास में पढ़ाई के दौरान दिल की बीमारी से पीड़ित एक चार वर्षीय छात्र बेहोश होकर गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह सात बजे की है। बताया जाता है कि बूढ़ाखुखरा निवासी गौरव खलखो ने 10 दिन पहले अपने पुत्र अर्पण खलखो का प्री नर्सरी में एडमिशन कराया गया था,स्कूल आते ही वह रोता रहता था। गुरुवार को भी वह कक्षा में बैठकर रो रहा था, उसी दौरान वह बेंच से पीछे गिर गया। इसके बाद स्कूल के शिक्षक उसे रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की माँ संगीता खलखो ने बताया कि अर्पण को दिल की बीमारी थी, उसका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने चार साल बाद उसके दिल के ऑपरेशन की सलाह दी थी, परंतु वे उसका ऑपरेशन नहीं करा सके थे।

error: Content is protected !!