भारी मात्रा में नगदी और और लाखों रुपए के स्प्रिट के साथ चार शराब तस्कर फॉर्च्यूनर कार सहित गिरफ्तार
पलामू। शनिवार को पलामू पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा आईटीआई कॉलेज के पास से पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों के पास से करीब 9 लाख 30 हजार रुपए नगद और करीब 20 लाख की 10 हजार लीटर के आसपास स्प्रिट बरामद हुई है। पलामू जिले के सदर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार शराब तस्करों में रवि रंजन सिंह, सौरभ विजय, अजय कुमार और शोभित कुमार के नाम शामिल हैं।
सदर एसडीपीओ के विजय शंकर के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कुछ लोग गुपचुप तरीके से शराब तस्करी में लिप्त हैं और भारी मात्रा में नगदी और शराब तैयार करने के लिए भारी मात्रा में स्प्रिट लेकर कहीं जा रहे हैं, इसी गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली कि सिंगरा आईटीआई कॉलेज के पास बाहर से 4 लोग आए हैं। उन्हें स्प्रिट और शराब स्मगलिंग की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी करते हुए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हिरासत में लिये गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कई दिनों से झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी करते थे। तहकीकात के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि तस्कर हाइवा गाड़ी में गिट्टी के नीचे छिपाकर शराब की तस्करी करते थे। पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।