हत्या की योजना बना रहे 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, एक फरार।

गिरिडीह। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिरनी थाना क्षेत्र के बरकट्ठा बाजार स्थित नीलकण्ठ मण्डल के होटल से हत्या की योजना बना रहे अकबर अंसारी व इज्राएल अंसारी को दो लोडेड देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए इज़रेल अंसारी ने पुलिस को बतलाया कि उसके पड़ोसी का इज़रेल के पत्नी के साथ अवैध संबंध था,जिसके कारण वह उसकी हत्या करवाना चाहता था। इज़रेल के बयान के आधार पर उसके घर से भी एक लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया गया। इस हत्या के षड्यंत्र में शामिल और अवैध हथियार एवं गोली देने वाले में मजीद अंसारी और सुलेमान अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है। सुलेमान के पास से देशी पिस्तौल बिक्री का 4000 रु भी बरामद किया गया है। एक अन्य अभियुक्त फकरुद्दीन अंसारी गिरफ्तारी के डर से फरार है।

error: Content is protected !!