कोडरमा:झुमरीतिलैया के पास मालगाड़ी में लगी आग,दमकल कर्मियों ने आग बुझा दिया है

कोडरमा।झारखण्ड के झुमरीतिलैया के पास मालगाड़ी में आग लग गई दिल्ली हावड़ा रूट पर कोडरमा से गया की ओर जा रही एक कोयला लोड 57 बोगी मालगाड़ी के 3 बोगी में धुआं निकलने की खबर से रेलवे में अफरा-तफरी मच गई। पोर्टर ने सोमवार की सुबह तीन बजे धुंआ निकलते देखा और ऑन डयूटी स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी।जिसके बाद उन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड कोडरमा को सूचना दी।

कोडरमा होते हुए गया के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रही थी मालगाड़ी:

जानकारी के मुताबिक एसटीपीसी ट्रेन गिरीडीह लाइन से कोडरमा होते हुए गया के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रही थी. धुआं के कारण डाउन लाइन में एक घंटे तक पावर ब्लॉक लिया गया. इस वजह से डाउन लाइन में कई ट्रेनें प्रभावित हुई. वही नौ बजे उस ट्रेन को डीडी लाइन ले जाया गया, ताकि अन्य बोगियों में धुआं जो निकल रही है, उसे बुझाया जा सके।समाचार लिखे जाने तक तीन बोगी में लगी आग को बूझा लिया गया है।

error: Content is protected !!