Ranchi:कारोबार के नाम पर 1.16 करोड़ की धोखाधड़ी, जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज

राँची।कारोबार के नाम पर 1.16 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला जगन्नाथपुर थाने में दर्ज हुआ है। प्राथमिकी हवाई नगर रोड नंबर तीन में रहने वाली भावना सिन्हा ने पांच लोगो अभिजीत खोट, दीपेश जे ठक्कर, नीलेश पवार, अजय कुमार और रंजीत सिंह के विरुद्ध दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि आरोपियों द्वारा भावना सिन्हा के पति संजय कुमार सिन्हा को मोबाइल साफ्टवेयर किट बिक्री के कार्य विस्तार का प्रस्ताव दिया। इसके एवज में संजय कुमार ने पहले 25 लाख रुपए दिए। फिर लाखों रुपए का माल उठाया। लेकिन मोबाइल साफ्टवेयर किट की बिक्री नहीं हुई। इनका कुल 1.16 करोड़ रुपए आरोपियों ने फंसा दिए। पैसे मांगने पर 30 लाख रुपए का चेक दिया जो बाउंस कर गया। मानसिक रूप से परेशान संजय कुमार का दो मई 2023 को निधन हो गया। अब आरोपी उनके पैसे नहीं लौटा रहे है। दर्ज प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया है कि इन आरोपियों झारखण्ड, बिहार और अन्य राज्यों में इसके नाम पर 100 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। इनके विरुद्ध बिहार के पटना में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।