Ranchi:डीसी ऑफिस लोहरदगा का खुद को कर्मचारी बता नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 15 लाख, चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज
राँची।डीसी ऑफिस लोहरदगा का खुद को कर्मचारी बता वहीं पर नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपए ठगी का मामला चुटिया थाना में दर्ज हुआ है। प्राथमिकी हातमा मंडा टांड निवासी सुभाष बाखला ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ठगी का आरोप मचकुंद टोली चुटिया निवासी प्रदीप टोप्पो पर है। आरोप है कि मुकचुंद टोली निवासी प्रदीप टोप्पो ने खुद को डीसी ऑफिस लोहरदगा का कर्मचारी बताते हुए यह कहा था कि वह उसी कार्यालय में नौकरी लगवा सकता है। इसके बाद उसने नौकरी लगवाने के नाम पर सुषमा बाखला से 3.5 लाख, अपर्णा किंडो से 5.5 लाख और राजेश टोप्पो से 5.5 लाख रुपए ले लिए। उसने पैसे लेने के बाद लिखित में भी दिया कि वह उनसे पैसे ले रहा है। प्रदीप ने यह भी कहा कि अगर नौकरी नहीं लगी तो वह उनके पूरे पैसा वापस कर देगा। पैसे लिए तीन साल हो गए लेकिन ना तो उसने किसी की नौकरी लगवाई और ना ही किसी को पैसे वापस किए। जब भी उससे लोग अपने पैसे मांगने जाते वह उनके साथ गाली गलौज व मारपीट कर भगा देता।
चुटिया थाना में हुआ था समझौता इसके बाद भी नहीं लौटाया रुपए
ठगी के मामले में सुभाष बाखला ने इससे पहले भी चुटिया थाना में लिखित आवेदन दिया था। इस मामले में दिसंबर 2021 में चुटिया थाना में लिखित समझौता भी हुआ था। उसने स्वीकार किया था कि उसने तीन लोगो के पैसे नौकरी के नाम पर लिए है। लेकिन समझौता के बाद भी एक रुपए भी उसने नहीं लौटाए। उसने सिक्युरिटी के नाम पर चेक भी दिया था। लेकिन उक्त चेक को जब बैंक में जमा कराना चाहा तो पता चला कि चेक फटा हुआ है और बैंक ने जमा करने से इनकार कर िदया। अब वह पैसे देने से इनकार कर रहा है। मांगने जाने पर गाली गलौज व मारपीट करता है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।