माता-पिता के झगड़े में बीच बचाव करने आए बेटे की हत्या,आरोपी पिता फरार….

जमशेदपुर के गोइलकेरा में एक युवक की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। माता-पिता के बीच झगड़े में बीच-बचाव करने उतरे युवक पर पिता ने ही हमला कर दिया और जवान बेटे की जान ले ली।

मामला गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा गांव स्थित ईचागुटू टोले की है। बताया गया कि शुक्रवार की रात 60 वर्षीय मंगता सुरीन और उसकी पत्नी मुक्ता सुरीन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस बीच पति मंगता ने पत्नी को मारने के लिए कुल्हाड़ी उठा लिया।

इस पर मुक्ता शोर मचाने लगी।माँ के चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटा तुराम सुरीन (21 वर्ष) दौड़ा आया और मुक्ता को बचाने लगा। गुस्से में पिता ने बेटे तुराम पर ही कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मंगता सुरीन फरार हो गया।

सूचना के बाद शनिवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी है। वहीं, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। युवक की मौत से गांव में शोक व्याप्त है। सुबह मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।

error: Content is protected !!