राँची के ब्राम्बे से नकली नोट छापने वाला नकली डॉक्टर आसिफ चढ़ा पुलिस के हत्थे।

राँची। मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे स्थिति मेसर्स रानी स्किन केयर सेंटर (चर्म रोग)में छापामारी कर पुलिस ने नकली नोट छापने की मशीन व नकली नोट के साथ डॉक्टर मोहम्मद आसिफ उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी मनोज ने प्रेसवार्ता में बताया कि उक्त रानी स्किन केयर के संचालक डॉ आसिफ अपने सेंटर में लैपटॉप प्रिंटर फोटो इस्केनर के सहारे 500,200और 100 के नोट छापने का काम करता था। नोट स्थानीय बाजार में खपाते आया करता था। जाली नोट छापने का काम मुड़मा मेला से पहले से कर रहा था।वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिलने पर एसएसपी महोदय द्वारा गठित पुलिस टीम ने छापामारी कर समान सहित संचालक को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि मोहम्मद आसिफ उर्फ सोनू के पिता अफजल हुसैन मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा चौक में मेडिकल प्रैक्टिस करते हैं।

error: Content is protected !!