Exclusive: कोरोना वायरस रोकथाम के लिए अमेरिका से बेहतर है अपना भारत, ये बातें अमेरिका से लौटें दम्पति ने कहा

Exclusive:कोरोना वायरस रोकथाम के लिए अमेरिका से बेहतर है अपना भारत, ये बातें अमेरिका से लौटें दम्पति ने कहा–

मृदुला प्रसाद अमेरिका से आई-

राँची। कोरोनावायरस लड़ने के लिए भारत जैसे विकासशील देश अमेरिका जैसे विकसित और हाई टेक देश से बेहतर काम कर रहा है। भारत में इस खतरनाक वायरस को लेकर सरकार काफी सतर्क और सक्रिय है।

प्रभ प्रसाद अमेरिका से लौटें

ये बातें अमेरिका से भारत लौटे एक दंपत्ति ने बताया कि अमेरिका में कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी सरकार ज्यादा सक्रिय नहीं थी। राँची के रहने वाले CMPDI में महाप्रबंधन के पद पर काम करने वाले प्रभु प्रसाद अपनी पत्नी के साथ गत 1 मार्च को वाशिंगटन के समीप मैरीलैंड गए थे, दोनों वहां से 12 मार्च को भारत वापस लौटे।

उन्होंने बताया कि अमेरिका में उन सभी की औपचारिक जाँच ही की गयी।वहां उन सभी की उचित देखभाल नहीं की गयी, वहां की व्यवस्था देखकर सभी डरे सहमे हुए तो थे ही काफी गुस्से में भी थे।इसको लेकर मन में काफी शंका और आशंकाएं भी थी।

लेकिन जैसे ही भारत की धरती पर उतरे दिल्ली में अमेरिका से आने वाले सभी यात्रियों की पूरी जाँच की गयी, जाँच के बाद दंपत्ति में कोरोना के नेगेटिव संक्रमण पाये गए। इस दंपति ने भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस को हरानें के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं उसकी जमकर तारीफ की।

error: Content is protected !!