राँची के पुंदाग इलाके में सरकारी जमीन (खाता-383) से हटाया गया अतिक्रमण, प्रशासन का चला बुलडोजर,आगे भी जारी रहेगा..
राँची।राजधानी राँची के नगड़ी अंचल अंतर्गत पुनदाग मौजा के गैरमजरूआ खाता संख्या 383 पर अवैध तरीके से घर-चारदीवारी का निर्माण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को नगड़ी सीओ,सीआई के नेतृत्व में लाला लाजपत राय नगर और पुनदाग के अन्य क्षेत्रों में करीब एक दर्जन अवैध घर व जमीन पर की गई चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। गुरुवार को दिन भर पुंदाग ओपी क्षेत्र में प्रशासन का बुलडोजर चलता रहा। इन इलाकों में अगले दो दिन और प्रशासन का बुलडोजर चलेगा।
पूर्व में जारी किया था सभी को नोटिस
नगड़ी सीओ ने बताया कि सभी अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस जारी कर दिया गया था। इसके बावजूद उन्होंने कागजात के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया। इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कागजात नहीं प्रस्तुत किए हैं वह समय रहते कागजात प्रस्तुत करें नहीं तो निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा अभियान अभी लगातार जारी रहेगा।
आज इन लोगों का अवैध निर्माण को तोड़ा गया।जिसमें राहुल रोशन,मो.हसन,मो गुलज़ार,मंटू साव,किशोरी साव, सोएब सहित अन्य लोगों का है।