पलामू:पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़,सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की है

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में पुलिस और टीपीसी उग्रवादी के बीच मुठभेड़ हुई है यह मुठभेड़ की घटना जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस और टीपीसी उग्रवादी संगठन के बीच सैकड़ों राउंड गोलीबारी हुई है।यह मुठभेड़ रविवार की देर शाम तक चली है। इस मुठभेड़ की सूचना मिलते ही जिला पुलिस और सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे इलाके को घेराबंदी कर टीएसपीसी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जुटे हैं।

error: Content is protected !!