झारखण्ड पुलिस के समक्ष एक करोड़ इनामी पतिराम मांझी,मिसिर बेसरा दस्ते के तीन महिला समेत आठ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

राँची। एक करोड़ इनामी पतिराम मांझी,मिसिर बेसरा दस्ते के तीन महिला समेत आठ नक्सलियों ने बुधवार को झारखण्ड पुलिस समक्ष राँची में आत्मसमर्पण किया है।राँची जोनल आईजी ऑफिस डोरंडा में आयोजित कार्यक्रम में आईजी अभियान एवी होमकर, जोनल आईजी पंकज कंबोज, डीआईजी एसटीएफ अनुप बिरथरे, चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर और सीआरपीएफ़ अधिकारियों के समक्ष सरेंडर कर दिया।जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उसमें जयराम बोदरा,सरिता सरदार,सोमवारी कुमारी, मारतम अंगारिया, टंगीर पूर्ति, पातर कोड़ा कुसनु सिरका और संजू पूर्ति शामिल हैं।इन सभी नक्सलियों के ऊपर चाईबासा जिले के अलग अलग थाना में मामला दर्ज है।

नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है

झारखण्ड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है।इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए डीजीपी निर्देशन में झारखण्ड पुलिस,कोबरा,सीआरपीएफ बल, झारखण्ड जगुआर और अन्य केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा सभी नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है।इस दिशा में पुलिस को नक्सली संगठनों के विरुद्ध निरंतर सफलताएं भी मिल रही है।

झारखण्ड को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करने हेतु भटके नक्सलियों को मुख्य धारा में लौटने के लिए झारखण्ड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत झारखण्ड पुलिस लगातार कार्य कर रही है, जिसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा है।अबतक भाकपा माओवादी सहित अन्य प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के कई बड़े ईनामी नक्सली कमाण्डरों से लेकर दस्ता सदस्य झारखण्ड पुलिस एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहे है।

जाने किस नक्सलियों के ऊपर कितने मामले है दर्ज

जयराम बोदरा के ऊपर कुल 11 मामले दर्ज है,सरिता सरदार के ऊपर 06 मामले दर्ज है।सोमवारी कुमारी के ऊपर 02 मामले दर्ज है।मारतम अंगरिया के ऊपर 05 मामले, तुंगीर पूर्ति के ऊपर 01, पातर कोड़ा के ऊपर 06 मामले दर्ज है।जबकि कुसनू सिरका और संजू पूर्ति पिछले तीन साल से नक्सल संगठन में सक्रिय थे।