सनकी प्रेमी ने प्रेमिका सहित उसके माता पिता की हत्या कर दी

झारखण्ड न्यूज, राँची।

उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में एक आशिक मिजाज सनकी प्रेमी ने शादी का दबाव डाल रहे प्रेमिका व उसके पिता, माता की बुधवार देर शाम हत्या कर दी| जबकि लड़की(प्रेमिका) की बहन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि देवी प्रसाद गौतम जो कि रेल कर्मचारी थे और सेवानिवृत्ति के बाद कोतवाली नगर क्षेत्र में इमलिया गुरदयाल के शिव नगर गली में अपना मकान बनाकर रह रहे थे| इनकी 25 वर्षीय पुत्री सिंपा जो कि एक मेडिकल स्टोर पर कार्य करती थी।बताया जा रहा है कि सिंपा का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसका प्रेमी सिँपा पर शादी करने का दबाव डाल रहा था और परेशान करता था लेकिन लड़की और उसके माता पिता इसके लिए राजी नहीं हो रहे थे।इससे आक्रोशित प्रेमी ने बुधवार को देर शाम करीब 6.30 बजे घर में घुस कर देवी प्रसाद (67) व उनकी पत्नी पार्वती देवी (60) के साथ ही अपनी प्रेमिका सिंपा की धारदार हथियार से हत्या कर दी| बीच-बचाव करने आई सिंपा की छोटी बहन स्पा (22) को भी गंभीर चोट लगी जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद देवी पाटन परिक्षेत्र के डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, एसपी संतोष मिश्रा समेत भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी और पुलिस कर्मी मौके पर पहुँच छानबीन की।वहीं डाग स्कायड टीम भी मौके पर पहुंची और इस जघन्य हत्या के मामले की जांच की है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक हत्यारा पुलिस की पकड़ से दूर है| नगर में सरेशाम घटित इस तिहरे हत्याकांड से जिले में दहशत का माहौल है|
इस सम्बन्ध में डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की लग रही है| हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी गईं हैं|पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!