Ranchi:नहाने के दौरान युवक नदी में पानी की तेज धार में बह गया,स्वर्णरेखा नदी में दोस्तों संग नहाने गया था
राँची।जिले के सोनाहातू में स्वर्णरेखा नदी के पांडूडीह सती घाट पर स्नान करने के दौरान एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया।बताया गया कि मृतक उदय महतो 22 वर्ष,अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था।नहाने के दौरान तेज धार की चपेट में आया और बह गया।स्थानीय लोग निकालने का प्रयास किया लेकिन गहरे पानी में गुम हो गया। घटना सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे की है। सूचना मिलने पर सोनाहातू पुलिस एएसआई दलगोविंद महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ युवक को खोजने का प्रयास किया था। इधर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रमेश सिंह मुंडा, आजसू नेता अशोक महतो, गौतम सिंहदेव परिजनों के साथ युवक को खोजने में लगे थे। ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की थी, परंतु शाम तक एनडीआरएफ टीम नहीं पहुंचने पर लोग आक्रोशित थे। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोगों के प्रति सरकार और प्रशासन संवेदनशील नहीं है। युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उदय महतो पांच परगना किसान कॉलेज बुंडू से इंटर कला की परीक्षा दी थी। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था, उसके नदी में बहने की सूचना से पांडूडीह गांव में शोक व्याप्त है।
देर शाम तक घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमे हुए थे
गोताखोरों के आने की सूचना प्राप्त हो रही थी, परंतु देर शाम तक नहीं पहुंचे थे। इधर, युवक के नदी के गहरे पानी में डूबने की सूचना पर संबंधित जिप सदस्य प्रतिनिधि रमेश मुंडा, उपप्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ महतो, बारेंदा मुखिया प्रतिनिधि पुरंदर हजाम, तेलवाडीह पंचायत के मुखिया फनीभूषण सिंह मुंडा, दुलमी मुखिया तपन कुमार सिंह मुंडा, आजसू नेता सह समाजसेवी अशोक कुमार महतो, प्रदीप कुमार महतो, गौतम सिंह देव समेत बड़ी संख्या में घटना स्थल पर ग्रामीण पहुंचे हुए थे। इधर, पुलिस प्रशासन की टीम भी दिन भर घटना स्थल पर डटी रही।