धनबाद: जिस पत्नी ने जीवन भर की पति के लम्बी उम्र की कामना, अब उसे ही देनी पड़ी मुखाग्नि
धनबाद। जिले के महुदा बाजार रेलवे कॉलोनी की एक हृदयविदारक घटना ने एक महिला को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल जिस पत्नी ने जीवन भर अपने पति के लम्बी उम्र की कामना की थी, उसे ही अपने पति की मौत के बाद मुखाग्नि देना पड़ा। मामला जिले के महुदा बाजार के रेलवे कॉलनी का है। यहां कॉलोनी के रहने वाले श्रीनिवासन नाम के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। श्रीनिवासन और उसके पत्नी को एक भी बेटा नहीं है, केवल एक बेटी है। पुत्र न रहने के कारण पत्नी विजया लक्ष्मी ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा है कि मृतक को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी और वह यहीं रहकर जीवन यापन कर रहा था। श्रीनिवासन टेक्नीशियन के पद पर फिल्टर हाउस में कार्यरत था। पिछले कई दिनों से बीमार थे, उनका इलाज चास के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बारकी दामोदर नदी घाट पर पत्नी विजय लक्ष्मी ने उन्हें मुखाग्नि दी, जिसमें कई समाजसेवी भी मौजूद थे। मृतक की बेटी बीएड की शिक्षा ग्रहण कर रही है। श्रीनिवासन का पूरा परिवार आंध्रप्रदेश के शिरका कालम जिला के पात पटनम गांव का रहने वाला है। पिता के निधन के बाद श्रीनिवासन को अनुकंपा धनबाद में नौकरी लगी थी।