धनबाद:हवलदार की थाना गेट के सामने दर्दनाक मौत हो गई,बेटे को छोड़ने के लिए थाने से निकले थे,अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले में रविवार की सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक हवलदार की मौत थाना गेट के पास ही हो गई। मरने वाले व्यक्ति का नाम संजय कुमार (45) बताया जा रहा है। वह तोपचांची थाने में पदस्थापित थे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4.45 बजे वह अपने बेटे को छोड़ने के लिए थाने से निकले थे। इसी दौरान थाना गेट के ठीक सामने राजगंज की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें हवलदार की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाने में मौजूद पुलिस के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पोस्टमार्टम के बाद हवालदार को अंतिम सलामी दी गई। इधर पुलिस मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में हवलदार के पुत्र अरुण ने बताया कि एक दिन पहले वह धनबाद कृषि विभाग की परीक्षा देने आया था।परीक्षा के बाद वह रात में अपने पिता संजय कुमार के पास रुक गया। सुबह लगभग 4:45 बजे उसे गोमो स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपने घर गढ़वा जाना था।उसे विदा करने पिता आ रहे थे। इसी दौरान थाना के गेट के ठीक सामने यह घटना घटी। हवलदार गढ़वा जिला के भंडार गांव थाना घुरकी के रहने वाले थे। 1 महीने पहले ही उसकी पोस्टिंग तोपचांची थाने में चालक के पद पर हुई थी। घटना से पुत्र काफी सदमे में है। उसका रो रो कर बुरा हाल था।

error: Content is protected !!