धनबाद:2 हजार रुपये घूस लेते बिजली विभाग का लिपिक गिरफ्तार,लाइनमैन से इंक्रीमेंट पास करने के बदले मांगी थी घूस

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में एसीबी की टीम ने मंगलवार को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के लिपिक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि धनबाद में पदस्थापित विद्युत अवर प्रमंडल धनबाद के प्रधान लिपिक शिवकुमार मेथी ने करकेंद डिवीजन के जूनियर लाइनमैन का इंक्रीमेंट पास कराने के बदले 5 हजार रुपये की मांग रखी थी। घूस नहीं देना चाहता था इसलिए जूनियर लाइनमैन ने मामले की जानकारी एसीबी को दे दी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।बताया जा रहा है कि शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने मामले की जांच पड़ताल की। इसमें आरोप सही पाया गया। इसके बाद टीम गठित कर विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में घेराबंदी की गई। जूनियर लाइनमैन पांच हजार रुपये के बदले दो हजार रुपये का भुगतान करने गया था। इसी दौरान पहले से तैनात टीम ने लिपिक को रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी को अपने साथ अपने कार्यालय ले गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है।

www.aapkilathi.com
error: Content is protected !!