धनबाद:अवैध कोयला डिपो में सीआईएसएफ ने पुलिस के साथ छापेमारी की,कोयला लोड हाइवा कोयला जब्त….

 

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के रामकनली ओपी क्षेत्र अंतर्गत 17 नंबर डंपयार्ड में अवैध रूप से भंडारण कोयला जब्त किया है।सीआईएसएफ ने पुलिए के साथ मिलकर रात्रि में योजनाबद्ध तरीके छापेमारी की।बताया जाता है कि पुलिस की आंखों में धूल झोकर कोयले को मंडियों में भेजने की तैयारी था।लेकिन सीआईएसएफ ने अवैध कारोबारियो के मनसूवे पर पानी फेरते हुए अवैध भंडारन स्थल पर रामकनाली ओपी पुलिस व सीआइएसएफ ने छापेमारी कर दिया।छापेमारी के बाद अवैध भंडारण स्थल से कोयला उठाकर तीन हाईवा जब्त कर बीसीसीएल कम्पनी को सपुर्द कर दिया गया।बता दें कि धनबाद एसएसपी हृदिप पी जनार्दन के योगदान के बाद से लगातार तीन महीनों से अवैध कोयला कारोबार पर विराम लग गया है,जिसे अवैध कारोबारियो में हड़कंप मचा है।

error: Content is protected !!