हजारीबाग:रामनवमी दशमी जुलूस में उमड़ा भक्तों का सैलाब,जय श्री राम के नारों से गूंज रहा है पूरा शहर….

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग में रामनवमी दशमी जुलूस को लेकर आज शनिवार की सुबह हजारीबाग के सड़कों पर राम भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।लाखों की संख्या में राम भक्त जुलूस में ढोल ताशा के धुन पर नाचते गाते लाठी तलवार भाला का करतब दिखाते नजर आ रहे हैं।वहीं, जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की निगरानी में जुलूस को शांति पूर्वक बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं।रामनवमी जुलूस शुक्रवार दोपहर 3 बजे से ही निकला है और आज सुबह तक पूरा हजारीबाग राम मय हुआ है।लाखों लोग शामिल हैं।हजारों झांकियां लेकर लोग आगे बढ़ रहे हैं।अनुमान लगाया जा रहा है आज रात 12 बजे तक पूरा हजारीबाग राम मय रहेगा।पिछले 18 घण्टे से जुलूस धीरे धीरे आगे बढ़ रही है।

इधर सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। जुलूस को लेकर मुख्य टावर से डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह, डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे एवं कई आला अधिकारी निगरानी कर रहे हैं।सभी चौक चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती हैं।इसके साथ ही कई शांति मित्र वालंटियर जुलूस को आगे बढ़ाने में जिला प्रशासन को मदद कर रही है।

वहीं,हजारीबाग रामगढ़ रोड की ओर से हरहाद,मुकुंदगंज नया खाप मसीपिढ, बोचों की झांकियां,हजारीबाग बरही रोड से नगवां,चूर चूर, सिंदूर, बोंगा की झांकियां इंदरपुरी कटकमसांडी मार्ग से गदोखर, मंडई, पेलावाल की झांकी को चतरा मार्ग से कूद, रेवाली, सुल्ताना, कटकमदाग की झांकियां शहर में भ्रमण कर रही है।शहर के बड़ा बाजार मलाह टोली गड़ी खाना, हुरहुरू, पुराना चेक पोस्ट, कुम्हार टोली, पार नाला अंबेडकरनगर, बंसी लाल चौक, अन्नदा चौक की झांकियां शहर के जुलूस मार्ग में भ्रमण कर रही हैं।सभी झांकी आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है।

error: Content is protected !!